madhya pradesh government proposes upto 3 years jail for violence by cow vigilantes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:02 am
Location
Advertisement

मध्य प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को होगी जेल, बनेगा कानून

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 जून 2019 6:18 PM (IST)
मध्य प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को होगी जेल, बनेगा कानून
भोपाल। मध्य प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आरोपी को छह माह से लेकर तीन साल तक की सजा हो सकती है। राज्य सरकार इसको लेकर आगामी विधानसभा सत्र में मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम-2004 में संशोधन करने वाली है।

राज्य के कानून मंत्री पी.सी. शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए गुरुवार को कहा कि कमलनाथ सरकार का लक्ष्य गोरक्षा है। मगर दूसरे वर्ग ऐसे हैं, जो न तो गोरक्षा करते हैं और न ही गोसेवा करते हैं, मगर गोरक्षा के नाम पर कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। उन्होंने कहा, ऐसी संस्थाओं और लोगों पर अंकुश लगे, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

उन्होंने आगे कहा कि गोरक्षा के नाम पर कानून को हाथ में लेने वालों से आम आदमी को परेशानी न हो, स्थितियां नियंत्रण में हो इसके लिए कानून में संशोधन करने को लेकर बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इसे विधानसभा के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement