Madhya Pradesh Coronavirus: Parole, bail granted to 8 thousand prisoners in jail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:48 am
Location
Advertisement

मध्यप्रदेश कोरोनासंकट: 8 हजार बंद कैदी छोडे जाएंगे

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 मार्च 2020 1:51 PM (IST)
मध्यप्रदेश कोरोनासंकट: 8 हजार बंद कैदी छोडे जाएंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस की महामारी के चलते राज्य सरकार विभिन्न जेलों में बंद आठ हजार कैदियों को राहत देने जा रही है। इन कैदियों में से पांच हजार को 60 दिनों की इमरजेंसी पैरोल और तीन हजार को 45 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाने वाला है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मानवीय आधार पर जेलों में बंद आठ हजार कैदियों को राहत देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री के फैसले के बाद जेल विभाग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार पांच हजार बंदियों को 60 दिनों के इमरजेंसी पैरोल पर रिहा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अगले दो दिनों में अन्य तीन हजार बंदियों को 45 दिनों की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाएगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement