madhya pradesh assembly election 2018 bjp narendra modi rally in chatarpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:51 am
Location
Advertisement

MP :मोदी बोले, मुझसे लडने की ताकत नहीं, मेरी मां को गाली दे रही कांग्रेस

khaskhabar.com : शनिवार, 24 नवम्बर 2018 8:10 PM (IST)
MP :मोदी बोले, मुझसे लडने की ताकत नहीं, मेरी मां को गाली दे रही कांग्रेस
छतरपुर। मध्य प्रदेश में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे शबाब पर है। शनिवार को बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर में सभा को संबोधित किया है। संबोधित के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के खेमे में जमानत बचाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि मोदी पर हमले में नाकाम तो अब मां को गाली पर उतर आए है।

आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गई है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है। पीएम मोदी ने कहा, 'जिस मां को राजनीति का 'R' मालूम नहीं है, जो मां अपनी पूजा-पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बीता रही है, उस मां को राजनीति में घसीट लिया। कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है।'

पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस में जमानत बचाने की कोशिश शुरू हो गई है। शिवराज सरकार ने राज्य में बदलाव लाया है। 15 साल पहले जनता ने कांग्रेस को चुन-चुनकर हार का मुंह दिखाया था। समाज में खाई पैदा करना, बंटवारा करना कांग्रेस की मुख्य रणनीति थी। उन्होंने कहा कि जाति-पाति का खेल खेलने वालों ने ही आपके सपनों को चूर-चूर किया था। कांग्रेस और शिवराज के 15 साल के राज को तराजू से तौलकर देखिए।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर खड़े किए हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि राजाशाही परंपरा लोकशाही में नहीं चल सकती। कांग्रेस के खेमे में सरकार बनाने के सपने नहीं हैं, वहां कौन किसकी जमानत बचाएगा, ये चिंता का विषय है। कांग्रेस के लोगो, मोदी से मुकाबले करने की आपकी ताकत नहीं है। पिछले 18 सालों से सीना तानकर आपको चुनौती देता आया हूं।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement