Ludhiana police arrest Babbar Khalsa 7 militants, foils attack-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:53 am
Location
Advertisement

लुधियाना: बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, बडी वारदात की फिराक में थे

khaskhabar.com : शनिवार, 30 सितम्बर 2017 5:36 PM (IST)
लुधियाना: बब्बर खालसा के 7 आतंकी गिरफ्तार, बडी वारदात की फिराक में थे
लुधियाना। पंजाब में लुधियाना पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ब्यूरो की ज्वाइंट टीम ने बडी कामयाबी हासिल की है। दरअसल लुधियाना में इस संयुक्त टीम ने खूंखार आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सात आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को इनके पास से तीन पिस्टल और 33 कारतूस भी मिले हैं। पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर इन आतंकियों को पकडा है। पुलिस का कहना है कि बब्बर खालसा के आतंकी स्थानीय युवाओं के संपर्क थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये आतंकी सोशल मीडिया के जरिए युवाओं के संपर्क में थे। पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ में इन आतंकियों से कई अहम जानकारियां मिल सकती है।

माना जा रहा है कि ये आतंकी देश में कोई बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लुधियाना पुलिस का कहना है कि इन आतंकियों के निशाने पर वे लोग थे, जो कि खालिस्तान के खिलाफ लिखते हैं लेकिन पुलिस ने समय रहते ही इनको गिरफ्तार कर लिया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। साथ ही पुलिस का कहना है कि ये आतंकवादी फेसबुक के जरिए ब्रिटेन में आतंकी सुरेंद्र सिंह के संपर्क में थे। सुरेन्द्र ही इन आतंकियों को हैंडल कर रहा था और फंड भी उपलब्ध करा रहा था।
मई में भी गिरफ्तार किए गए थे बब्बर खालसा के 4 आतंकी:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement