Los 2019: In the third phase 1612 candidates, 570 candidates of criminal background-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:49 am
Location
Advertisement

लोस 2019 : तीसरे चरण में 1612 उम्मीदवार, 570 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 4:48 PM (IST)
लोस 2019 : तीसरे चरण में 1612 उम्मीदवार, 570 प्रत्याशी आपराधिक पृष्ठभूमि के
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे कुल 1,612 उम्मीदवारों में से 570 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़े के अनुसार, कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 40 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 97 में से 38 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सबसे कम उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। 14 उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है।

13 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के मामले घोषित किए हैं, 29 ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले घोषित किए हैं, जैसे दुष्कर्म, उत्पीड़न या जोर-जबरदस्ती आदि। मात्र 25 उम्मीदवारों ने घृणास्पद भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

एडीआर के आंकड़े के अनुसार, 115 संसदीय क्षेत्रों में से 63 को रेड अलर्ट की श्रेणी में रखा गया है, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण आपराधिक मामलों के अलावा वित्तीय और शैक्षिक पृष्ठभूमि के आधार पर भी किया गया है। एडीआर ने अपनी रपट में कहा है कि 392 उम्मीदवारों ने करोड़ों में अपनी संपत्ति घोषित की है।

समाजवादी पार्टी के कुमार देवेंद्र सिंह यादव ने अपनी कुल संपत्ति 204 करोड़ रुपये की घोषित की है। उनके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के भोंसले श्रीमंत छत्रपति की संपत्ति 199 करोड़ रुपये है। तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होना है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement