lockdown: migration of laborers from Jaipur continues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:26 am
Location
Advertisement

lockdown: जयपुर से मजदूरों का अपने गांव की ओर पलायन जारी

khaskhabar.com : रविवार, 29 मार्च 2020 1:18 PM (IST)
lockdown: जयपुर से मजदूरों का अपने गांव की ओर पलायन जारी
जयपुर। कोरोनो संकट और लाकडाउन के चलते जयपुर में फैक्ट्रियों के बंद होने से रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में मजदूर आगरा रोड से भरतपुर, धौलपुर, आगरा, भिंड ,मुरैना जाते हुए देखे गए। जब उनको बताया कि सरकार ने आपके लिए बसों की व्यवस्था कर दी है, तो उनका कहना था कि वे बसें जयपुर से ही भरकर आ रही हैं, बीच रास्ते में कोई बस रोक रहा है और ना ही सवारियां उनको रोकने दे रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उभरकर यह आया है कि जो लोग रास्ते में चल रहे हैं, जो दिहाड़ी मजदूर जयपुर से निकल चुके हैं और अब कोई दौसा खड़ा है, कोई करौली खड़ा है, कोई मेहंदीपुर बालाजी खड़ा है तो इन सवारियों को किस प्रकार बसों में बिठा कर अपने गांव पहुंचेगा । करौली जाने वाले महेश गुर्जर ने बताया कि वह कल दोपहर में रवाना हुए थे, बीच रास्ते में कई जगह दानदाताओं ने उनको भोजन चाय-पानी की व्यवस्था की, लेकिन बीच रास्ते में लिवाने के लिए कोई बस नहीं आई, ऐसे में पैदल जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement