Advertisement
स्वराज पार्टी के स्थानीय नेताओं ने ही अकाली दल के साथ मिलाया हाथ

फरीदकोट। एक पुरानी कहावत है के हम तो डूबे है सनम तुमको भी ले डूबेंगे सही साबित हो रही है। फरीदकोट विधान सभा क्षेत्र में जहां बिना किसी ठोस आधार के दो दलों ने एक दूसरे को समर्थन देने की बात कही। हम बात कर रहे हैं स्वराज पार्टी की, तो स्वराज पार्टी को फरीदकोट में शायद अपनी हार पहले ही नजर आने लगी है। इसलिए ही पार्टी के जिला प्रधान बीबी रवीन्द्र कौर गिल ने बिना किसी पार्टी नेता की मौजूदगी के शिरोमणी अकाली दल मान का साथ ले लिया है। वहीं मान दल के जिला प्रधानों में आपसी तालमेल नजर नहीं आ रहा। स्वराज पार्टी के उम्मीदवार बीबी रविंदर पाल कौर के गृह में एक प्रैस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें शिरोमणी अकाली दल मान के जिला प्रधान समेत अन्य भी कुछ साथियों ने हिस्सा लिया। इस मौके दोनों ही पार्टियों का कोई भी सीनियर नेता मौजूद नहीं था और दोनों पार्टियों ने आपस में हाथ मिला लिया।
[@ Punjab election : चुनाव आयोग डाल-डाल, प्रत्याशी पात-पात]
[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
