LIVE Updates chhattisgarh assembly election result 2018-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:54 pm
Location
Advertisement

छत्तीसगढ : BJP (जीते-14, आगे-1), कांग्रेस(जीते-62, आगे-6), अन्य(जीते-7)

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 दिसम्बर 2018 9:19 PM (IST)
छत्तीसगढ : BJP (जीते-14, आगे-1), कांग्रेस(जीते-62, आगे-6), अन्य(जीते-7)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया, जिसके रुझानों में कांग्रेस ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है और 45 के जादुई आंकड़े को पार करने के अलावा बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है।

राज्य में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 49 सीट और कांग्रेस ने 39 सीट जीती थी। डॉ रमन सिंह पिछले 15 साल से सत्ता पर काबिज हैं। बीजेपी के महेश गागड़ा बीजापुर सीट से हारे। बीजेपी के अजय चंद्राकर कुरूद सीटे से जीत गए हैं। संजारी बालोद से कांग्रेस की संगीता सिन्हा जीत गई हैं। कांग्रेस के लखेश्वर बघेल बस्तर सीट से जीते। कांग्रेस के टी एस सिंह देव अंबिकापुर सीट से जीते।- जगदलपुर से कांग्रेस के रेखचंद जैन जीते।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement