74.61 percent voting in Madhya Pradesh, voters showed enthusiasm-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:08 pm
Location
Advertisement

मध्यप्रदेश में 74.61 प्रतिशत मतदान, मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

khaskhabar.com : बुधवार, 28 नवम्बर 2018 8:54 PM (IST)
मध्यप्रदेश में 74.61  प्रतिशत मतदान, मतदाताओं ने दिखाया उत्साह
भोपाल । मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान जारी है। इस बीच चंबल क्षेत्र के कुछ स्थानों से छिटपुट हिंसा की खबरें आ रही हैं। मध्यप्रदेश में74.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि जिन क्षेत्र में ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है। उन स्थानों पर कांग्रेस मजबूत है। उन्होंने कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों को सलाह भी दी है।
निर्वाचन आयोग का कहना है कि शाम 6 बजे तक राज्य में 74.61 प्रतिशत मतदान हो चुका था। यह आंकड़ा अभी और बढ़ने की संभावना है क्योंकि देर शाम तक मतदाता कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

वहीं, बड़ी संख्या में ईवीएम के खराब होने पर उन्हें बदला गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तीन मतदान केंद्रों पसरवाड़ा, लांजी और बैहर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शेष 227 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक राज्य में 74.61 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement