Lions Club paid tribute to The martyr Havaldar Major Piru Singh in Jhunjhunu-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:59 pm
Location
Advertisement

लायंस क्लब ने दी शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह को श्रद्धांजलि

khaskhabar.com : बुधवार, 18 जुलाई 2018 12:42 PM (IST)
लायंस क्लब ने दी शहीद हवलदार मेजर पीरुसिंह को श्रद्धांजलि
झुंझुनूं। लायन्स क्लब झुंझुनूं द्वारा 18 जुलाई बुधवार प्रात: 8.30 बजे शहीद हवलदार मेजर पीरूसिंह की 70वीं पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि कार्यक्रम पीरुसिंह सर्किल पर आयोजित किया गया।

लायन्स क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष रामबाबु चनानिया एवं कार्यक्रम संयोजक डा.उम्मेंद सिंह शेखावत ने बताया कि 18 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में प्रात: 8.30 बजे जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, लायन्स क्लब झुंझुनूं अध्यक्ष रामबाबु चनानिया, पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, उपाध्यक्ष किशनलाल जांगिड, भागीरथ प्रसाद जांगिड, एमजेएफ मानाराम जांगिड, अशोक सोनी, कैलाश टेलर, शिवकुमार जांगिड, डा.डी.एस.शेखावत, रामप्रताप कुमावत, डा.एन.एस.नरुका, मुबारिक अली पठान, महिपाल सिंह, कैलाश चन्द्र सिंघानिया, ओमप्रकाश जांगिड, जवाहर सिंह, मूलसिंह बारहट, डी.एन.तुलस्यान एवं कार्यक्रम संयोजक डा.उम्मेंद सिंह शेखावत सहित अन्य सदस्य, स्कूली बच्चों, अन्य गणमान्यजन में पूर्व विधायक डा.मूलसिंह शेखावत, डा.हनुमान सिंह शेखावत, जगदिश सिंह नान्द, विक्रम सिंह शेखावत, सुरेन्द्र सिंह बडाऊ, ओम सिंह बलौदा, मदनसिंह दोरासर, शक्तिसिंह, किशोर सिंह, आनन्द सिंह, उधोग विभाग के पूर्व महाप्रबन्धक मनीराम सहित अन्य गणमान्य जन ने शहिद हवलदार मेजर पीरुसिंह को दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।

जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि अपनी प्रचंड वीरता, कत्र्तव्य के प्रति निष्ठा और प्रेरणादायी कार्य के लिए कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह भारत के युद्धकाल के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से मरणोपरांत सम्मानित किए गए जो कि हमारे लिए गौरव की बात है। अपनी विलक्षण वीरता के बदले शहिद हवलदार मेजर पीरुसिंह ने अपने अन्य साथियों के समक्ष अपनी एकाकी वीरता, दृढ़ता व मजबूती का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया जो कि काबिले तारीफ है।

जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डा.उम्मेंद सिंह शेखावत ने बताया कि गत 20 मई को लायन्स क्लब झुंझुनूं द्वारा शहिद पीरुसिंह जी की जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement