Light cloud, now the probability of rain is very low-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:12 am
Location
Advertisement

हल्के बादल छाये, अब बारिश की संभावना काफी कम

khaskhabar.com : बुधवार, 26 सितम्बर 2018 12:37 PM (IST)
हल्के बादल छाये, अब बारिश की संभावना काफी कम
लखनऊ| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिन में आंशिक बदली का असर दिखाई दे सकता है लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है।

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार बुधवार को दिन में तेज धूप निकलेगी जिससे तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्घि की उम्मीद है। हालांकि इस सप्ताह के अंत तक मौसम में बदलाव नजर आने लगेगा और धूप का तीखापन पहले से कम हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 20.1 डिग्री, बनारस का 19 डिग्री, इलाहाबाद का 20 डिग्री और झांसी का 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement