Legend Singer Lata Mangeshkar hospitalised due to breathing issues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:26 pm
Location
Advertisement

तबीयत में सुधार के बाद अस्पताल से घर लौटीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, हुआ था इनफेक्शन

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2019 6:50 PM (IST)
तबीयत में सुधार के बाद अस्पताल से घर लौटीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, हुआ था इनफेक्शन
मुंबई। बॉलीवुड की महान गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सोमवार को तबीयत खराब होने के बाद यहां के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद दोपहर में अस्पताल ले जाया गया। शाम को समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक लता मंगेशकर की तबीयत अब पहले से कहीं बेहतर है और वे वापस घर लौट आई हैं।

ट्वीट के मुताबिक उनके सीने में इनफेक्शन था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब वे घर आ गई हैं और बहुत तेजी से रिकवर कर रही हैं। एक वेबसाइट की लता के परिवार से हुई बातचीत में सामने आया कि उन्हें वायरल हुआ है। लता ने रविवार को ट्विटर पर 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी को फिल्म पानीपत में उनके रोल के लिए शुभकामनाएं दी थीं। लता 28 सितंबर को 90 साल की हुई थीं।

लता भारत के दिग्गज गायकों में से एक हैं और उन्होंने हजार से ज्यादा फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके साथ ही लता ने 36 रीजनल भाषाओं और फॉरेन लैंग्वेजेज में भी गाने गाए हैं। उन्हें दादा साहब फाल्के, भारत रत्न, तीन नैशनल अवॉर्ड्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement