Launch of web portal for Punjab Urban Housing Scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:58 am
Location
Advertisement

पंजाब शहरी आवास योजना के लिए वेब पोर्टल की शुरूआत, यहां देखें

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 3:23 PM (IST)
पंजाब शहरी आवास योजना के लिए वेब पोर्टल की शुरूआत, यहां देखें
चंडीगढ़ । पंजाब शहरी आवास योजना का आवेदकों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने एक वेबपोर्टल की शुरुआत की।
इस बारे जानकारी देते हुए ब्रह्म मोहिन्द्रा ने बताया कि पंजाब सरकार जरूरतमंद लोगों को पंजाब शहरी आवास योजना के अंतर्गत मकानों के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए इस प्रक्रिया में और पारदर्शिता और तेज़ी लाने के मंतव्य के साथ pmidcprojects.punjab.gov.in/pmay वेब पोर्टल की शुरआत की गई है। उन्होंने कहा कि यह पोर्टल पंजाबी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। इसके साथ आवेदकों को इस स्कीम का लाभ तुरंत लेने में मदद मिलेगी।
स्थानीय निकाय मंत्री ने आगे बताया कि अब तक पंजाब सरकार ने इस योजना के अंतर्गत 96,383 घरों की मंजूरी दी गई है, जिनमें से 28,466 घर बन चुके हैं और बाकी रहते घरों का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे पड़ाव में 1.5 लाख मकानों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement