Launch of Coaching Classes for Students Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:31 am
Location
Advertisement

सरकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ

khaskhabar.com : शनिवार, 12 जनवरी 2019 1:25 PM (IST)
सरकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ
इस मौके पर उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी ‘ई-सामग्री’ भी उपलब्ध करायी जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए सुदूर स्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को बाजार में उपलब्ध बेहतर से बेहतर पाठ्य सामग्री ‘ई-क्लासेज’ के जरिए दी जाएगी। उन्होंने ‘ई-क्लासेज’ की शुरुआत को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि राजस्थान उच्च शिक्षा में आगे बढ़े, इसके लिए यह प्रयास सतत जारी रखे जाएंगे।
काॅलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि 26 जनवरी से राज्य के सरकारी महाविद्यालयों में पढ़ने वाले 4 लाख बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि उच्च शिक्षा में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बने। उन्होंने कहा कि वह स्वयं आई.ए.एस., आर.ए.एस. व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिये महाविद्यालयी बच्चों को निशुल्क ई-कोचिंग प्रदान करेंगे। कॉलज शिक्षा के अतिरिक्त आयुक्त राजेन्द्र शर्मा ने ‘प्रतियोगिता दक्षता’ योजना के संबंध में विस्तार से बताते हुए सभी का आभार जताया।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

2/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement