Last chance till January 31 to take advantage of the electricity bill settlement plan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:06 pm
Location
Advertisement

बिजली बिल निपटान योजना का लाभ उठाने का 31 जनवरी तक अंतिम अवसर

khaskhabar.com : बुधवार, 30 जनवरी 2019 9:11 PM (IST)
बिजली बिल निपटान योजना का लाभ उठाने का 31 जनवरी तक अंतिम अवसर
कैथल। हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता बीएस रंगा ने बताया कि निगम द्वारा शुरू की गई। बिजली बिल निपटान योजना का लाभ उठाने का 31 जनवरी तक अंतिम अवसर है। बकाया बिल उपभोक्ता इस अंतिम अवसर का अवश्य उठाएं तथा अपने बकाया बिल का निपटान करवाएं।

उन्होंने बिजली बिल निपटान योजना के संदर्भ में बताया कि इस योजना के तहत बीपीएल राशन कार्ड धारक एक किलोवाट स्वीकृत लोड तक मात्र 1344 रुपए जमा करवाकर अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकता है, ऐसा करने पर उसकी शेष राशि माफ कर दी जाएगी। उपभोक्ता द्वारा इस राशि का भुगतान किस्तों में भी किया जा सकता है। योजना के तहत बीपीएल राशन कार्ड धारकों को छोड़कर अन्य उपभोक्ता एक किलोवॉट के लिए 1344रुपए प्रति वर्ष की दर से अपने बकाया बिल का भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद उनकी शेष राशि माफ कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि योजना में बकाया बिल निपटान की सुविधा 20 किलोवॉट तक के घरेलू व 5 किलोवॉट तक के गैर घरेलू उपभोक्ताओं को दी गई है। जून 2005 से पहले तक का पूरा बकाया माफ कर दिया गया है। उपभोक्ता आधार पर ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं से 112 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति माह, शहरी उपभोक्ताओं द्वारा 142 रुपए 50 पैसे प्रति किलोवॉट प्रति माह, ग्रामीण गैर घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा 483 रुपए 75 पैसे प्रति किलोवॉट प्रति माह तथा शहरी गैर घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा 975 रुपए प्रति किलोवॉट प्रति माह देय राशि निर्धारित की गई है। बीपीएल उपभोक्ताओं को उपरोक्त दरों पर सिर्फ एक साल का ही बिल भरना होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement