Labor Minister suspended a clerk in review meeting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:36 pm
Location
Advertisement

श्रम मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, एक क्लर्क सस्पेंड

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 सितम्बर 2016 9:37 PM (IST)
श्रम मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, एक क्लर्क सस्पेंड
चूरू। श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ गुरुवार को चूरू दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्रियों ने जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

कलक्ट्रेट सभागार में हुई प्रेसवार्ता में जहां श्रम मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के हित में जारी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं जिला परिषद सभागार में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के पंजीकरण, विभागीय योजनाओं के बकाया प्रकरण एवं श्रम, नियोजन, कौशल विभाग की जिला स्तरीय प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में श्रम विभाग चूरू की श्रमिक कार्ड बनाने में अनियमितता पाए जाने पर विभाग के क्लर्कजेपी शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया तथा श्रम विभाग के ज्वाइन्ट डॉयरेक्टर पीपी शर्मा को कार्यालय नियमित नहीं आने तथा श्रमिकों के कल्याण से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन न हो पाने पर फटकार लगाई।

श्रम मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने विभाग के ज्वाइन्ट डॉयरेक्टर को सप्ताह में गुरुवार तथा शुक्रवार को नियमित कार्यालय आने को पाबंद किया। समीक्षा बैठक के बाद श्रम मंत्री ने बताया कि चूरू श्रम विभाग में एक कर्मचारी के कारण काम रुका हुआ था, जिस पर उसे निलंबित किया गया है, आगे काम गति पकड़े इसके लिए तीन कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो ऑनलाइन डायरियां व कार्ड बनाएंगे तथा हितधारियों को चेक प्रदान करेंगे।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement