Kumbh Mela-2019 : Mobile charging points will be installed, WiFi facility-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:03 am
Location
Advertisement

कुंभ के मेले में अब नहीं बिछड़ेगा कोई!

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 3:37 PM (IST)
कुंभ के मेले में अब नहीं बिछड़ेगा कोई!
इलाहाबाद। संगमनगरी में जनवरी 2019 में आयोजित कुंभ मेले में इस बार श्रद्धालुओं के लिए मेला जोन में जगह-जगह मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। साथ ही फाईफाइ सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
मेला प्रशासन कुंभ मेले की तैयारियों के लिए जोरशोर से जुटा है। यह पहली बार है जब कुंभ में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और वाईफाई की सुविधा दी जा रही है। फोन की बैट्री डिस्चार्ज होने पर मोबाइल फोन चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज कर सकते हैं। इससे मेले में आने वाले श्रद्धालु अपने साथी-सहयोगियों को फोन कर अपनी लोकेशन बता देंगे।

मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने, वाईफाई की सुविधा देने के लिए मेला प्रशासन की कई सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से वार्ता चल रही है। कंपनी सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) के तहत मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी एयरटेल आगे आई है।

यह कंपनी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) स्थापित करने के लिए चयनित लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की सहयोगी है। कंपनी नेटवर्क मजबूत करने के लिए अस्थायी टॉवर लगाएगी, क्योंकि कमांड सेंटर के कैमरों के संचालन के लिए यह जरूरी है। एक कमांड सेंटर मेला प्राधिकरण कार्यालय में भी लगेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement