Kulbhushan Jadhav Case : Sushma Swaraj says, ICJ verdict great victory for India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:48 pm
Location
Advertisement

ICJ का फैसला भारत के लिए महान जीत : सुषमा, इन्होंने भी की फैसले की तारीफ

khaskhabar.com : बुधवार, 17 जुलाई 2019 8:51 PM (IST)
ICJ का फैसला भारत के लिए महान जीत : सुषमा, इन्होंने भी की फैसले की तारीफ
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) द्वारा कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) के मामले में भारत के पक्ष में सुनाए गए फैसले का पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।

सुषमा ने अंतरराट्रीय अदालत में इस केस को प्रभावी तरीके से पेश करने वाले हरीश साल्वे को धन्यवाद देते हुए इसे देश के लिए बड़ी व महान जीत बताया। आईसीजे ने बुधवार को जाधव को दी गई सजा की पाकिस्तान को दोबारा समीक्षा करने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के खिलाफ जासूसी और साजिश के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने जाधव को उनके अधिकारों की जानकारी नहीं देकर वियना समझौते के तहत अपने कर्तव्य का उल्लंघन किया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement