Krishna Kumar Sarin became the head of Sanatan religion-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:55 am
Location
Advertisement

कृष्ण कुमार सरीन बने सनातन धर्म सभा के प्रधान

khaskhabar.com : सोमवार, 18 मार्च 2019 4:25 PM (IST)
कृष्ण कुमार सरीन बने सनातन धर्म सभा के प्रधान
चंडीगढ़। सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड नवांशहर की सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति के साथ एएस रिजॉर्ट के मालिक कृष्ण कुमार सरीन (टोनी) को दूसरी बार सनातन धर्म सभा का सर्व समिति के साथ प्रधान चुना गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी तथा हार पहनाए। उन्होंने कहा कि पिछले कई दशकों से सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड नवांशहर शहरवासियों के लिए सेवा कार्य करता आ रहा है। जिसमें डीएनआरएन एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडी कॉलेज फॉर विमेन व शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्कूल शामिल है।

यहां पर शहर के हर वर्ग के बच्चे शिक्षा हासिल करके बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं। शहर के मध्य में स्थित शिक्षा स्थलों में जहां लड़कियों के लिए एसडी कॉलेज फॉर गर्ल्स स्थापित किया गया। जिससे शिक्षा हासिल करके लड़कियां अपने पैरों पर खुद खड़ी हो सके और समाज में ऊंचा मुकाम हासिल कर सके यही सभा का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार सरीन (टोनी), श्याम सुंदर शारदा गिरीश मेहन, एनबी जुल्का, विनय कुमार, सुरेश आंंगरा, मदन लाल धम, उमेश सरीन, सुरवेश सरीन, प्रवीण सरीन, सुंदर सरीन, मुकंद हरि जुलका, दिनेश शर्मा, तिलक राज शर्मा मंत्री चुनाव अधिकारी सनातन धर्म सभा रजिस्टर नवांशहर आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement