Kovid-19 will affect Indian economy: Moodys -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:03 pm
Location
Advertisement

कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी : मूडीज

khaskhabar.com : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 8:07 PM (IST)
कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी : मूडीज
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी और मौजूदा लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने जा रहा है। मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने भी इस वित्तीय वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है। गुरुवार को जारी ग्लोबल मार्केट आउटलुक 2020-21, में मूडीज ने कहा कि कम वृद्धि दर के साथ, आय में भारी कमी होगी, जो घरेलू मांग को और कमजोर करेगा और अगले वित्तीय वर्ष में पेस ऑफ डिमांड में कमी आएगी।
2020-21 के लिए, इसने भारत का जीडीपी अनुमान 5.8 प्रतिशत रखा है।
मूडीज के बयान के अनुसार, " भारत सरकार(बीएए2 नेगेटिव) और दक्षिण अफ्रीका(बीएए3) ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। हम इन कदमों से दोनों देशाों में आर्थिक वृद्धि सुस्त होने का अनुमान लगा रहे हैं। हम 2020 के लिए भारत के वृद्धि दर का अनुमान 2.5 प्रतिशत लगा रहे हैं और अगले वर्ष के लिए यह अनुमान 5.8 प्रतिशत है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement