Khushogi murder can be attributed to intelligence officer Saudi: Post-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:22 pm
Location
Advertisement

खाशोगी की हत्या के लिए खुफिया अधिकारी को जिम्मेदार ठहरा सकता है सऊदी : पोस्ट

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 6:41 PM (IST)
खाशोगी की हत्या के लिए खुफिया अधिकारी को जिम्मेदार ठहरा सकता है सऊदी : पोस्ट
इंस्ताबुल। सऊदी अरब सरकार एक शीर्ष खुफिया अधिकारी को पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराने पर विचार कर रही है। यह शीर्ष खुफिया अधिकारी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का करीबी है।

वाशिंगटन पोस्ट की रपट के मुताबिक, खाशोगी के लापता होने के बाद से सऊदी अरब पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया के परिणाम स्वरूप मेजर जनरल अहमद अल असीरी को दोषी ठहराने की योजना एक असाधारण स्वीकारोक्ति होगी।

असीरी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का एक उच्चस्तरीय सलाहकार है।

वर्जीनिया निवासी और वाशिंगटन पोस्ट में लिखने वाले खाशोगी को अंतिम बार सऊदी वाणिज्यदूतावास में प्रवेश करते हुए यहां दो अक्टूबर को देखा गया था। पोस्ट ने अपनी रपट सऊदी योजना के जानकार तीन लोगों से बातचीत के आधार पर दी है।

वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि जनरल असीरी को जिम्मेदार ठहराने से प्रत्यक्ष हत्या का एक स्वीकार्य स्पष्टीकरण प्राप्त हो सकता है। तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने साक्ष्य प्राप्त किए हैं, जो बताते हैं कि 15 सऊदी एजेंटों ने खाशोगी की वाणिज्यदूतावास में हत्या कर दी और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर डाले।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement