Kerala resident job missed with hate speech on social media-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:34 pm
Location
Advertisement

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से केरल निवासी की नौकरी छूटी

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 अगस्त 2018 08:29 AM (IST)
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से केरल निवासी की नौकरी छूटी
तिरुवनंतपुरम। ओमान के सुपरमार्केट में काम करनेवाले केरल के एक व्यक्ति की नौकरी एक असंवेदनशील और अभद्र टिप्पणी को लेकर चली गई है, जो उसने बुरी तरह से बाढ़ से तबाह राज्य के बारे में की थी। राहुल सी पलायट्टू जो बशर के लूलू हाइपरमार्केट में कैशियर के रूप में काम करता था, उसे कंपनी की तरफ से बर्खास्तगी का पत्र थमा दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी अत्यधिक असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणी के कारण यह कार्रवाई की गई है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विभिन्न राहत शिविरों में जल्द से जल्द सैनिटरी नैपकिन्स की आपूर्ति की मांग की गई, जिसके जवाब में उसने लिखा कि कंडोम भी भेजा जाना चाहिए। केरल के व्यापारी एम. ए. यूसुफ लुलु समूह के प्रमुख है, जो दुनिया भर में 150 सुपरमार्केट के मालिक हैं और लगभग 25,000 केरलवासियों को रोजगार प्रदान करती है। पलायट्टू की बर्खास्तगी का पत्र अब सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है, हालांकि पलायट्टू ने बाद में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement