Kerala ministers to be given three-day training under Back to the Classroom program-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:54 pm
Location
Advertisement

'बैक टू द क्लासरूम' कार्यक्रम के तहत केरल के मंत्रियों को दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण

khaskhabar.com : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 6:12 PM (IST)
'बैक टू द क्लासरूम' कार्यक्रम के तहत केरल के मंत्रियों को दिया जाएगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण
तिरुवनंतपुरम। पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार के सभी 20 कैबिनेट मंत्रियों को 20 सितंबर से शासन की विभिन्न बारीकियों और ई-गवर्नेंस के नए क्षेत्रों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। विजयन द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रशिक्षण सरकारी प्रबंधन संस्थान में आयोजित किया जाएगा और कक्षाएं विशेषज्ञों द्वारा संचालित की जाएंगी । जिनमें पूर्व कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ मुरली थुमाराकुडी, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, इंफोसिस के पूर्व प्रमुख एस.डी.शिभुलाल, लिंग विशेषज्ञ गीता गोपाल सहित अन्य शामिल होंगे ।

तीन को छोड़कर सभी मंत्री पहली बार विधायक हैं और उनमें से नौ पहली बार विधायक भी हैं।

तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अपने दूसरे कार्यकाल (2011-16) में आईआईएम कोझीकोड में विभिन्न पहलुओं पर एक दिवसीय विशेषज्ञ प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अपना पूरा मंत्रिमंडल शामिल किया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement