Kerala ISIS module head killed in Afghanistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:24 am
Location
Advertisement

केरल आईएस मॉडल के हैड अब्दुल्ला की अमेरिकी हमले में मौत

khaskhabar.com : सोमवार, 03 जून 2019 12:54 PM (IST)
केरल आईएस मॉडल के हैड अब्दुल्ला की अमेरिकी हमले में मौत
कोझिकोड। केरल निवासी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हाेने के बाद अफगानिस्तान में मारे जाने की सूचना मिली है। एक अज्ञात आईएस आतंकी ने संदेश भेजकर राशिद के अमेरिकी बम हमले में ढेर होने की जानकारी दी है।

केरल के कासरागोड का निवासी राशिद अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता था और इस्लामिक स्टेट की विचारधारा को फैलाने का काम करता रहता था। गत डेढ माह से अधिक होने के बाद से उसके अकाउंट पर कोई भी सक्रियता नजर नहीं आ रही थी। अफगानिस्तान के खोरासान से एक आईएस आतंकी ने टेलिग्राम ऐप के माध्यम से संदेश भेजकर राशिद के अमेरिकी सेना की बमबारी में मारे जाने की सूचना दी। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने राशिद के मारे जाने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

राशिद एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट था और वह सलाफी उपदेशक एम. एम. अकबर के पीस इंटरनेशनल स्कूल में शामिल हाे गया था। इसके बाद से वह धीरे-धीरे आईएस के संपर्क में आ गया और अफगानिस्तान पहुंच गया। उसने ऑडियो संदेशों के माध्यम से और भी अधिक लोगों को आईएस में शामिल कराने की योजना अपनाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement