Advertisement
सीएम बनने का केजरीवाल का सपना नहीं होगा पूरा - भट्ठल

संगरुर। अरविंद केजरीवाल का पंजाब का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। क्योंकि यहां की जनता केजरीवाल की हकीकत जान चुकी है। ये कहना है पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता बीबी राजिंदर कौर भट्ठल का। वे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से केजरीवाल के पंजाब का सीएम बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थी। आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया की ओर से इसे लेकर मोहाली में बोलने के बाद से ही आम आदमी पार्टी विरोधियों के निशाने पर है। जहां पहले अकाली दल और भाजपा ने सिसोदिया और केजरीवाल को निशाने पर लिया। वहीं अब कंाग्रेस के निशाने पर भी आम आदमी पार्टी है। भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्ठल ने केजरीवाल को सत्ता का लालची और खुदगर्ज इंसान तक करार दे दिया। संगरूर के लहरागागा में बीबी भट्ठल ने कहा कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री बनने की लालसा मनीष सिसोदिया के बयान से साफ हो गई है। लेकिन उन्होंने साफ किया कि पंजाब के लोग केजरीवाल को मुहं तक नहीं लगाएंगे। क्योंकि अपने नेताओं की बली देने वाले केजरीवाल ने हमेशा पंजाब के हितों के विरुद्ध काम किया है। बीबी भट्ठल ने जलालाबाद में सुखबीर बादल के काफले पर हुए हमले की निन्दा की। उन्होंने राज्य सरकार से इस हमले के पीछे होने वाले मुख्य आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
Advertisement
Advertisement
संगरूर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
