Kedarnath Temple door open today ,The first puja performed by PM Narendra Modi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:12 am
Location
Advertisement

केदारनाथ मंदिर के आज कपाट खुले, PM मोदी की ओर से हुई पहली पूजा,कोराना संकट के चलते भक्तों का रहा टोटा

khaskhabar.com : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 09:30 AM (IST)
केदारनाथ मंदिर के आज कपाट खुले, PM मोदी की ओर से हुई पहली पूजा,कोराना संकट के चलते भक्तों का रहा टोटा
रूद्रप्रयाग । विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान और पूजा-अर्चना के बाद खोल दिए गए। कोराना संकट के चलते यह पहला मौका रहा, जब कपाट खुलने पर बाबा के दरबार में भक्तों की कमी रही। कपाट खुलने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रूद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई गई। भोर तीन बजे से मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना हुई। मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा की समाधि पूजा के साथ अन्य सभी धार्मिक औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद तय समय पर सुबह 6़10 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पुजारी शिवशंकर लिंग ने भगवान केदारनाथ जी का जलाभिषेक किया गया। कपाट खुलने के बाद सर्व प्रथम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रूद्राभिषेक पूजा संपन्न की गई।"
उन्होंने आगे कहा कि कपाट खुलने के उपलक्ष्य में ऋषिकेश के दानीदाता सतीश कालड़ा द्वारा श्री केदारनाथ मंदिर को 10 क्विंटल गैंदा, गुलाब एवं अन्य फूलों से सजाया गया था। रात्रि को मंदिर बिजली की रोशनी से जगमगा रहा था। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान पिछले वर्षो की भांति सेना का बैंड शामिल नहीं हुआ और बेहद सादगी के साथ मंदिर के कपाट खुले।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement