Kazakhstan opened the exhibition of the artist painting-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:32 pm
Location
Advertisement

कजाकिस्तान के कलाकार की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ

khaskhabar.com : बुधवार, 14 दिसम्बर 2016 7:06 PM (IST)
कजाकिस्तान के कलाकार की पेंटिंग प्रदर्शनी का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा ने कहा कि आज के तनाव भरे युग में कलाकार अपनी कला के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ दुनिया को खुबसूरत बनाने का काम भी करता है। कुलपति डॉ. शर्मा बुधवार को ललित कला विभाग में कजाकिस्तान कलाकार स्वेतलाना क्रावचेनको की जलरंग चित्रों की आठ दिवसीय प्रदर्शनी एक्वा लाईट के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। कुलपति ने कहा कि ललित कला विभाग विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, विभाग द्वारा आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के आयोजन से विश्वविद्यालय भी गौरवान्वित हुआ है।
कजाकिस्तान की चित्रकार स्वेतलाना से कुलपति महोदय ने विस्तृत चर्चा की एवं उनके प्रत्येक चित्रों को बड़े ही बारीकी से देखा। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. राम विरंजन ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन विनिमय कार्यक्रम के तहत किया गया है जिसमे भारत और कजाकिस्तान के मध्य पारस्परिक सांस्कृतिक आदान-प्रदान संभव होगा। यह प्रदर्शनी जनता के लिए 21 दिसम्बर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी।
अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement