karauli news : PM Modi sent good wishes to Rishika of shri mahavirji-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:22 pm
Location
Advertisement

पीएम मोदी ने पत्र भेजकर श्रीमहावीरजी की ऋषिका को दी शाबासी

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 जून 2018 11:47 PM (IST)
पीएम मोदी ने पत्र भेजकर श्रीमहावीरजी की ऋषिका को दी शाबासी
अवनीश पाराशर
करौली। करौली जिले के श्रीमहावीरजी कस्बे की निवासी 18 वर्षीय ऋषिका ने अपनी कलम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक के हूबहू चित्र बनाकर प्रधानमंत्री को भेजे, तो पीएम ने ऋषिका को पत्र भेजकर हुनर के लिए शाबासी देने के साथ शुभकामना संदेश भेजा है। पीएम के पत्र में ऋषिका की कला की सहारना की व चित्रकला के महत्व को बताते हुए कहा कि चित्रकला सम्प्रेषण का सशक्त माध्यम है। चित्रकला एक शैली है जहां स्वप्निल विचारों को जीवंत आकार मिलता है। पीएम का संदेश पाकर ऋषिका व उसके परिजन गदगद हैं।

आपको बता दें कि ऋषिका ने पीएम की फोटो बनाकर नमो एप पर भेजी थी। उसका सपना है कि वो मोदी से स्वयं मिलकर पेंटिग सौंपे। विज्ञान वर्ग में स्नातक की पढ़ाई के बाद बीएड कर रही ऋषिका पढ़ाई में भी अव्वल रही है। उसने गार्गी पुरस्कार प्राप्त किया है। ऋषिका ने इसके अलावा भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चंद बोस एवं बॉलीबुड के कलाकारों, राजनेताओं व अन्य लोगों के 600 से अधिक स्केच बना चुकी हैं।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement