Karatarpur Corridor Navjot Singh Siddhu Same People Are Licking Their Own Spit And Taking U Turns-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:04 pm
Location
Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर : सिद्धू बोले, मेरी यात्रा का विरोध कर अब कर रहे तारीफ, ये तो...

khaskhabar.com : शुक्रवार, 30 नवम्बर 2018 5:27 PM (IST)
करतारपुर कॉरिडोर : सिद्धू बोले, मेरी यात्रा का विरोध कर अब कर रहे तारीफ, ये तो...
हैदराबाद। पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आजकल अपने बयानों और अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने गए सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

सिद्धू ने कहा, ‘हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, मेरा नारा है कि बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं और लाल किले पर झंडा फहराने वाले हैं, कोई रोक सके तो रोक ले।’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व किक्रेटर इमरान खान के शपथ ग्रहण में जाने और पाकिस्तान सेना प्रमुख को गले लगाने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू का देश में खूब विरोध हुआ था। अपनी पाक यात्रा पर सफाई देते हुए सिद्धू ने कहा, ‘धर्मों में सबसे बड़ा धर्म होता है राष्ट्रधर्म होता है।

जब मैं पहली बार पाकिस्तान गया था तो उनसे मैंने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के बारे में पक्के तौर पर विचार करने का वादा लिया तब समीक्षकों ने मेरा मजाक उड़ाया और अब वही लोग थूक कर चाट रहे हैं और यू-टर्न ले रहे हैं।’ पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन्हें पाकिस्तान जाने से मना किया था, इस सवाल का जवाब देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘ओके, लेकिन कम से कम 20 कांग्रेस नेताओं ने मुझसे जाने को कहा, यहां तक की केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे वहां जाने को कहा। पंजाब के मुख्यमंत्री मेरे पिता के समान हैं और मैंने उनसे कहा कि मैंने पहले ही पाकिस्तान से वादा किया था कि मैं जाऊंगा।’

आपको बता दें कि सिद्धू बुधवार को करतापुर कॉरिडोर की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान खालिस्तानी आतंकी गोपाल चावला के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसे लेकर भारत में सियासी घमासान मचा हुआ था। हालांकि सिद्धू ने इस पर सफाई भी दी थी और कहा, ‘मेरी 5 से 10 हजार फोटो हुई हैं मुझे नहीं पता कि गोपाल सिंह चावला कौन है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement