Kamal Nath government should worry about the law by removing attention from transfers: BJP state chief-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:29 am
Location
Advertisement

कमलनाथ सरकार तबादलों से ध्यान हटाकर कानून की चिंता करे : भाजपा प्रदेश अघ्यक्ष

khaskhabar.com : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 2:21 PM (IST)
कमलनाथ सरकार तबादलों से ध्यान हटाकर कानून की चिंता करे : भाजपा प्रदेश अघ्यक्ष
भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अपराध में हुए इजाफे पर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमलनाथ सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने मंगलवार रात बयान जारी कर कहा कि राज्य की सरकार तबादलों में व्यस्त है। सरकार तबादला उद्योग से ध्यान हटाकर प्रदेश की कानून की ङ्क्षचता करें क्योंकि पिछले कुछ ही दिनों में प्रदेश में हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और अपरहण की वारदातों की बाढ़ सी आ गई है।

वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है।

उन्होंने अपने शासनकाल की डकैत समस्या और उसके खात्मे का जिक्र करते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘‘मुझे याद है, जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बना था तब मैंने कहा था मध्यप्रदेश में या तो शिवराज रहेगा या तो फिर डाकू।’’

चौहान ने अपने इस ट्वीट के जरिए राज्य सरकार से अपेक्षा की है कि सरकार अपराध पर काबू पाने की इच्छा शक्ति से काम करे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के सतना में तेल कारोबारी के दो बेटों के अपहरण के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement