Kamal Nath appreciated collector in Madhya Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:20 pm
Location
Advertisement

सफाई के लिए कलेक्टर नाली में उतरे, कमलनाथ ने सराहा

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जून 2019 1:18 PM (IST)
सफाई के लिए कलेक्टर नाली में उतरे, कमलनाथ ने सराहा
भोपाल। एक जिले का मुखिया हाथ में फावड़ा और तसला लेकर नाली की सफाई करते नजर आए तो किसी को विश्वास नही होगा, मगर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के जिलाधिकारी कौषलेंद्र विक्रम सिंह ने सफाई अभियान को आम आदमी के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए अनोखी मिसाल पेश की है। जिलाधिकारी की इस पहल को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सराहा है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी और विदिषा के जिलाधिकारी सिंह के सफाई अभियान की चर्चा हर तरफ है। वे हर रोज विदिषा की सडक़ किनारे की नालियों की सफाई करते नजर आ जा जाते हैं। उनके हाथ मे फावड़ा होता है, साथ ही वे नालियों से निकलने वाले कचरे को तसले में भरकर फेकनें में लगे होते है। सिंह की इस पहल को सरकारी तंत्र के साथ आमजन का भी साथ मिल रहा है।

जिलाधिकारी सिंह विदिषा की सफाई व्यवस्था को लेकर चिंतित थे। संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारियों को डांट डपटकर सिर्फ औसत दर्जे का काम लिया जा सकता है, मगर प्रोत्साहन और स्वयं की सहभागिता से भरपूर नतीजे निकाले जा सकते हैं। इतना ही नही जो काम समाज के लिए करना है, उसमें समाज को साथ लेकर ही अच्छे से किया जा सकता है।’’

मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस पहल की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विदिशा कलेक्टर व उनकी टीम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर किया जा रहा कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय है। यह दूसरों के लिये प्रेरक भी है, महात्मा गांधी जी का यही संदेश है कि कोई कार्य छोटा नहीं होता है, ठान लिया जाये तो हर चीज संभव है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement