Justice Sharad Arvind Bobde sworn in as the 47th CJI-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:24 pm
Location
Advertisement

भारत के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

khaskhabar.com : सोमवार, 18 नवम्बर 2019 09:50 AM (IST)
भारत के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली। जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सोमवार को भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश बन गए। उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह 9.30 बजे शपथ दिलाई। निर्वतमान प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 18 अक्टूबर को जस्टिस बोबडे को चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की थी। जस्टिस बोबडे इस समय सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं।

जस्टिस बोबडे प्रधान न्यायाधीश के रूप में 18 महीने कार्य करेंगे। वे 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे। जस्टिस बोबडे का जन्म नागपुर में 24 अप्रैल 1956 को हुआ। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपाधि हासिल की। वे 1978 में बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र में पंजीकृत हुए और 1998 में वरिष्ठ वकील मनोनीत हुए। वे 29 मार्च 2000 को बंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement