Jurisdiction of Alwar and Bhiwadi District Police Stations determined-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:54 pm
Location
Advertisement

अलवर और भिवाडी जिला पुलिस के थानों का क्षेत्राधिकार निर्धारित

khaskhabar.com : शनिवार, 17 अगस्त 2019 11:42 AM (IST)
अलवर और भिवाडी जिला पुलिस के थानों का क्षेत्राधिकार निर्धारित
जयपर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी जिला पुलिस अलवर के कार्यक्षेत्र का पुननिर्धारण किया करते हुए पुलिस जिला अलवर एवं पुलिस जिला भिवाडी जिले के अधिकारिता में पुलिस थानों के क्षेत्रों को समाविष्ट किया है।

अधिसूचना के अनुसार पुलिस जिला अलवर सर्किल में अलवर उत्तर में कोतवाली, शिवाजी पार्क, एवं एन.ई.बी थाने शामिल किये गये है। अलवर दक्षिण सर्किल में उद्योग नगर, रामगढ़, नौगांवा एवं गोविन्दगढ थाने शामिल होंगे।

अलवर ग्रामीण सर्किल में सदर, अरावली विहार, एवं मालाखेडा थाने शामिल किये गये है। राजगढ सर्किल में राजगढ रैणी एवं टहला थानों को सामिलित किया गया है। लक्ष्मणगढ़ सर्किल में लक्ष्मणगढ, कठूमर, खेडली एवं बडोदामेव थानों को शामिल किया गया है। नवसृजित थानागाजी सर्किल में थानागाजी, नाराणपुर एवं प्रतापगढ थाने शामिल किये गये है।

इसी प्रकार जिला पुलिस भिवाडी में भिवाडी थाना एवं भिवाडी फैज तृतीय तथा चौपानकी थाने शामिल हाेंगे। पुलिस सर्किल किशनगढ़बास में किशनगढ़वास, कोटकासिम एवं खैरथल तथा ततारपुर थानों को शामिल किया गया है। बहरोड पुलिस सर्किल में बहरोड़, बानसूर एवं हरसोरा थाने शामिल किये गये है। नीमराना सर्किल में नीमराना, मांढण एवं शाहजहांपुर तथा मुण्डावर थानों को सम्मिलित किया गया है।

समस्त पुलिस थानों का क्षेत्राधिकर पूर्वानुसार यथावत रहेगा एवं पुलिस सर्किल का क्षेत्राधिकार इस अधिसूचना के अनुसार होगा ।

पुलिस जिला अलवर एवं जिला पुलिस भिवाडी के सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट अलवर एवं उनके अधीनस्थ सम्बन्धित कार्यपालक मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकार अनुसार दण्ड प्रक्रिया सहित 1973, अन्य सम्बन्धित विधियों एवं पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 70 में विहित शक्तियों का प्रयोग करेगें।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement