Jobs will also be finished with new innovations and new jobs will also come-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:27 pm
Location
Advertisement

नये नवाचारों से नौकरियां खत्म भी होगी और नयी नौकरियां भी आयेंगी - डाॅ सुबोध अग्रवाल

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 12:48 PM (IST)
नये नवाचारों से नौकरियां खत्म भी होगी और नयी नौकरियां भी आयेंगी -  डाॅ सुबोध अग्रवाल
जयपुर । प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल का कहना है कि हम तकनीकी क्रांति के युग में जी रहे है। अगर आप नये विचार और तकनीक नहीं अपनाओगे तो आप अप्रासंगिक हो जाओगे, आपका अस्तित्व खत्म हो जायेगा। नवीन तकनीक से कुछ तरह की नौकरियां खत्म हो जायेगी लेकिन इसी तकनीक से नयी नौकरियां भी अस्तित्व में आयेंगी। डॉ . अग्रवाल फेडरेशन आॅफ इंडियन चेम्बर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित तीसरे एचआर समिट 2018 ’’न्यू ऐज़ ह्यूमन केपीटल मैनेजमेंट’’ में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।


डॉ. अग्रवाल ने 2013 की एक रिपोर्ट का उदाहरण दिया जिसमें बताया गया कि नवीन तकनीकों के चलते 47 प्रतिशत अमेरिकियों की नौकरियां संकट में है। लेकिन इसके साथ ही 600 मिलियन नौकरियां का सृजन भी होगा। नये उद्योगों का निर्माण 10 गुणा विकास लक्ष्य को लक्षित कर होगा न की 10 प्रतिशत वृद्धि दर को लक्ष्य मानकर। क्योंकि जहां 10 प्रतिशत वृद्धि दर या परम्परागत सोच के हिसाब से काम करने वाले संगठन उपलब्ध संसाधनों और उस पर आधारित कल्पना पर कार्य करते है वहीं 10 गुणा वृद्धि दर लक्षित करने वाले संगठन भविष्य के अवसरों और नवाचारों को ध्यान में रखते हुये रणनीति बनाकर काम करते है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement