Jharkhand, Rajasthan, Goa voters most satisfied with PM Modi work-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:44 am
Location
Advertisement

ओपीनियन पोल : राजस्थान में 68.3% लोगों ने पीएम के रूप में मोदी को चुना !

khaskhabar.com : शनिवार, 23 मार्च 2019 7:05 PM (IST)
ओपीनियन पोल : राजस्थान में 68.3% लोगों ने पीएम के रूप में मोदी को चुना !
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम से झारखंड, राजस्थान और गोवा के मतदाता सबसे ज्यादा संतुष्ट हैं, वहीं पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु के लोग उनके काम से सबसे कम खुश हैं। मोदी ने जहां लगातार दो सी वोटर-आईएएनएस ट्रैकर 2019 ओपीनियन पोल्स में सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर कायम रहकर अपने प्रतिद्वंदियों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

वहीं राज्यवार आंकड़ों के अनुसार, कम से कम 13 राज्यों में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने उनके काम को लेकर संतुष्टि जताई।

झारखंड इस मामले में शीर्ष पर रहा जहां ओपीनियन पोल में शामिल 74 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मोदी के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। इसके बाद राजस्थान के 68.3 प्रतिशत और गोवा के 66.3 प्रतिशत लोगों ने मोदी के काम के प्रति संतुष्टि जताई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement