Jhansi gets Rs1 crore 66 lakh in Chief Minister Mass marriage scheme: Jhansi Collector Karan Singh Chauhan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:56 am
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में झांसी को मिले 1 करोड़ 66 लाख रुपए: डीएम

khaskhabar.com : शनिवार, 23 दिसम्बर 2017 11:25 AM (IST)
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में झांसी को मिले 1 करोड़ 66 लाख रुपए: डीएम
झांसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का ग्राम स्तर तक व्यापाक प्रचार-प्रसार किया जाये। जिससे लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जनपद की सभी निकायों में आवेदन पत्र जमा करने के लिए काउंडर खोले जायें। ऐसे ही निर्देश आज झांसी जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान ने विकास भवन सभागार में आयोजित हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की जानकारी देते हुए दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में जनपद को 1 करोड़ 66 लाख रुपए प्राप्त हो गये हैं। यह धनराशि के माध्यम से 476 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा सकता है। पात्रता एवं अनुदानित की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो तथा निराश्रित, निर्धन तथा जरुरतमंद हो। आवेदक गरीबी रेखा की सीमान्तर्गत होना चाहिए। विवाह के लिए किये आवेदन में पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक होना और वर की 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कन्या के दम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्ती की स्थापना के लिए सहायता राशि 20 हजार कन्या के खाते में भेजी जायेगी। किंतु विधवा, परित्याकता, तलाकशुदा के मामले में सहायता राशि 25 हजार होगी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ए दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ सुरेश सिंह, एडीएम विजय बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement