JEE Advanced result 2018: Pranav Goyal from Panchkula is the topper, Sahil Jain second place from Kota-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:33 am
Location
Advertisement

JEE Advanced Results: कोटा के साहिल जैन दूसरे स्थान पर

khaskhabar.com : रविवार, 10 जून 2018 11:23 AM (IST)
JEE Advanced Results: कोटा के साहिल जैन दूसरे स्थान पर
कोटा। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) Advanced का परिणाम जारी हो गया है। JEE Advanced का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट मिल रहे हैं।

JEE Advanced में पंचकूला रिजन के प्रणव गोयल ने टॉप किया है। प्रणव ने एग्जाम में 360 में से 337 मार्क्स स्कोर किए। कोटा के रहने वाले वाले साहिल जैन ने ओपन कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया है, दिल्ली के कैलाश गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे हैं।

कोटा की मीनल पारीक लड़कियों की ओपन कैटेगरी में टॉप करने में कामयाब रही हैं। मीनल परख ने 360 में से 316 मार्क्स स्कोर किए। कोटा के ही आयूष कदम ने एससी कैटेगरी में टॉप किया है।

इस साल करीब 2.2 लाख स्टूडेंट्स ने JEE Advanced का एग्जाम दिया है। यह एग्जाम 20 मई को लिया गया था। रिजल्ट घोषित होने के बाद 15 जून से कैंडिडेट्स को सीट मिलने की प्रक्रिया शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement