JDU will also contest polls in Lakshadweep, Manipur and Upri, candidate decides-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:16 pm
Location
Advertisement

बिहार : JDU लक्षद्वीप, मणिपुर और उप्र में भी लड़ेगा चुनाव, उम्मीदवार तय

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 मार्च 2019 7:37 PM (IST)
बिहार : JDU लक्षद्वीप, मणिपुर और उप्र में भी लड़ेगा चुनाव, उम्मीदवार तय
पटना। बिहार में सत्तारूढ़ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) लोकसभा चुनाव में बिहार से बाहर लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में अपने उम्मीदवार उतारेगी। इन सभी सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर लिए गए हैं।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल जद (यू) के महासचिव क़े सी़ त्यागी ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि जद (यू) का बिहार में गठबंधन है, इसके अलावा किसी अन्य राज्य में उनका किसी से कोई गठबंधन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी लक्षद्वीप और मणिपुर में एक-एक सीट पर, जबकि उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी।

उन्होंने बताया कि इन सीटों के लिए उम्मीदवार भी तय कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय सीट से रवि सचान को जबकि राबर्ट्सगंज से अनिता कोल और पीलीभीत सीट से डॉ़ भारत पटेल को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावे लक्षद्वीप से डॉ़ सदीक कोआ को तथा मणिपुर बाहरी से पाओ हाइथु को उम्मीदवार बनाया गया है।"

त्यागी ने कहा कि बिहार में भी सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है, जल्द ही यहां भी सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement