JDA Enforcement Squad Action Tried To Settle Illegal Colony Failed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:39 pm
Location
Advertisement

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई, अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल

khaskhabar.com : सोमवार, 27 जनवरी 2020 7:55 PM (IST)
जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई, अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे सोमवार को सामूहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गोनेर रोड रोपाड़ा मोड के पास, भावगढ बंधा शमशान के पास अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया। स्वेज फार्म में सड़क सीमा में अवैध अतिक्रमणों को भी हटाया गया।

मुख्य नियंत्रक-प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 में गोनेर रोड रोपाड़ा मोड के पास करीब 3.5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल रोड, 60-70 ईटों व सीमेन्ट के पिल्लर व अन्य निर्माण कर लिया था। जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त किया गया। भावगढ़ बंधा श्मशान के पास करीब 2.5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर करीब 1000 हजार वर्गगज भूमि पर खोदी गई नींव, बाउण्ड्रीवाल व अन्य निर्माण कर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-5 में महिमा अपार्टमेंट स्वेज फार्म के पास सड़क सीमा में 14 सीमेन्ट के पिल्लर व अन्य निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें ध्वस्त कर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त करया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement