jammu kashmir encounter in rajouri kulgam and pulwama civilians terrorists jawans killed-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:52 pm
Location
Advertisement

कश्मीर : 24 घंटे में 4 जवान शहीद और 5 आतंकी ढेर, अलगाववादियों का बंद

khaskhabar.com : सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 11:54 AM (IST)
कश्मीर : 24 घंटे में 4 जवान शहीद और 5 आतंकी ढेर, अलगाववादियों का बंद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच राजौरी, पुलवामा और कुलगाम में गोलीबारी हुई। तीनों ही कार्रवाई में चार जवान शहीद हो गए जबकि दो पाकिस्तानी घुसपैठिए समेत पांच आतंकी ढेर कर दिए गए। इस दौरान सात आम नागरिकों की भी मौत हो गई। यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के मंगलवार को होने वाले कश्मीर दौरे से पहले हुई है। आम नागरिकों की मौत को लेकर कश्मीर में तनाव का माहौल है। आज अलगाववादियों ने इसके खिलाफ बंद बुलाया है।

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कुलगाम के लारू गांव में आम लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और मृत लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, कुलगाम में हुई घटना से अत्यंत दुखी हूं, जहां आम लोग एक बार फिर हिंसा का निशाना बन गए जिससे पहले से ही अशांत स्थिति और खराब हो सकती है। इस घटना की निन्दा करने और घटना पर शोक व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द कम है।

कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए। इसी दौरान आतंकियों की विस्फोटक सामग्री में हुए धमाके में सात नागरिकों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के लारू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद वहां घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement