Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik says Do not take Mehbooba Mufti seriously-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:54 am
Location
Advertisement

राज्यपाल ने कहा, महबूबा के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि...

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 फ़रवरी 2019 09:47 AM (IST)
राज्यपाल ने कहा, महबूबा के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि...
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि किसी को भी राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) टूट रही है और वह सुरक्षाबलों और देश की राजनीतिक प्रणाली के खिलाफ बयान देकर अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

एक समारोह से इतर यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा, चुनाव आने वाले हैं, उनकी पार्टी टूट रही है। उनकी पार्टी सही स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा, वे भारत-विरोधी भावनाओं को भडक़ाकर सत्ता में आना चाहती हैं। किसी को भी उनके बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। मलिक ने कहा कि उनका बयान सुरक्षाबलों के मनोबल पर प्रभाव नहीं डालेगा।

महबूबा अपने हालिया बयानों में, राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हमलावर रही हैं। उन्होंने दोनों पर देश के लोकतांत्रिक ढांचे की आत्मा और भावना को नुकसान पहुंचाकर हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया था।

(IANS)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement