jalandhar news : 14-member delegation from England praised Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:01 pm
Location
Advertisement

CM की बदौलत इंग्लैंड के डेलिगेशन को मिला पुरखों की मातृभूमि से जुड़ने का मौका

khaskhabar.com : रविवार, 12 अगस्त 2018 12:36 PM (IST)
CM की बदौलत इंग्लैंड के डेलिगेशन को मिला पुरखों की मातृभूमि से जुड़ने का मौका
जालंधर/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बदौलत ही पुरखों की मातृभूमि से जुड़ने का मौका मिला है। यह कहना है इंग्लैंड से आए 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का। आपको बता दें कि यह प्रतिनिधिमंडल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा चलाए गए प्रोग्राम ‘अपनी जड़ों से जुड़ो’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रयास द्वारा उनको अपने पुरखों की मातृभूमि के साथ जुड़ने का मौका मिला है।

यहां खेल का सामान बनाने वाली मशहूर निर्माण कंपनी ‘सावी इंटरनेशनल’ में डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर कुमार शर्मा से बातचीत करते हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रोग्राम के कोर्डिनेटर वरिन्दर सिंह खेड़ा के इलावा सुरिन्दर कौर खेड़ा, करन खेड़ा, हरलीन खेड़ा, सेरेना जस्सल, रेखा जस्सल, जैसन दोसांझ, सिमरन लाल, काजल लाल, हैरी सिंह सेठी, हुनरदीप सिंह सिद्धू, सरगम छाबड़ा, तुरुण पवार, जसकरन रत्न, संजीत रत्न, जश्न सिंह गिल और किरण ने कहा कि इस प्रोग्राम द्वारा उनको पंजाब के सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरसे के बारे अमूल्य जानकारी मिली है। नौजवानों ने कहा कि उनका यह दौरा बड़ा ही यादगार रहेगा।

उन्होंने कहा कि उनको गुरुद्वारा साहिबान में नतमस्तक होने का सौभाग्य हासिल हुआ है, जिससे उनको अपने पुरखों की धरती के साथ सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिला है। विरासत-ए-खालसा और अन्य स्थानों पर बिताए पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारियां हासिल हुईं, जिनसे वे पूरी तरह अनजान थे। प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सरकार के यतनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अलग-अलग जिलों में भी उनको बहुत प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों द्वारा की गई आवभगत से यह दौरा और भी यादगार बन गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement