jaisalmer news : soil of Pokhran will be reach every assembly constituency of Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:16 am
Location
Advertisement

राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी पोकरण की माटी

khaskhabar.com : गुरुवार, 10 मई 2018 5:30 PM (IST)
राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी पोकरण की माटी
पोकरण/जैसलमेर। पोकरण में 11 मई, 1998 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रेरणा से हुए परमाणु परीक्षण से पूरे विश्व में भारत परमाणु शक्ति संपन्न देश बना।

प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के हरावल दस्ता युवा मोर्चा द्वारा 11 से 14 मई के मध्य पोकरण की माटी को संपूर्ण राजस्थान के कोने-कोने में विधानसभावार पहुंचाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से युवाओं एवं आमजन में युवा शक्ति सम्मेलनों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन अब्दुल कलाम को याद किया जाएगा। जिन्होंने पूरे विश्व में सन्देश दिया कि भारत शान्ति के साथ-साथ अपनी सामरिक सीमाओं को सुरक्षित रखने में सक्षम है।

भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्रों में पोकरण से रजकलश पहुंच चुके हैं। विधानसभा क्षेत्रों में कलश यात्रा, वाहन रैलियां, घर-घर सम्पर्क, युवा चौपाल, वृहद् स्तर पर ‘युवा शक्ति सम्मेलन’ आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे लोक-कल्याणकारी कार्यों की जानकारी भी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement