jaipur news : traffic divertion from Chinkara Canteen to panipech Due to the work of the dravyavati river in Jaipur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:00 am
Location
Advertisement

वाहन चालक तीन दिन इधर से नहीं जाएं, फंस जाएंगे...

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 10:21 PM (IST)
वाहन चालक तीन दिन इधर से नहीं जाएं, फंस जाएंगे...
जयपुर। पिंकसिटी में तेजी से किए जा रहे द्रव्यवती नदी के सौंदर्यीकरण कार्य के कारण पानीपेच से चिंकारा कैंटीन तक यातायात में बदलाव किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि 22 सितंबर से तीन दिन तक द्रव्यवती नदी का निर्माण कार्य चलेगा। इस कारण पानीपेच तिराहे से चिंकारा कैंटी तिराहे तक के यातायात को समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा। इस दौरान यातायात की व्यवस्था इस तरह रहेगी।
- चौमूं तिराहे से आकर पानीपेच से चिंकारा, कलैक्ट्री होकर सिंधी कैम्प आने वाली रोडवेज बसें पानीपेच से झोटवाड़ा रोड, दूधमंडी, माधोसिह सर्किल, कलेक्ट्री सर्किल से खासाकोठी होकर सिंधी कैम्प आ सकेंगी।
- चौमूं तिराहे से आकर पानीपेच से चिंकारा, कलेक्ट्री होकर रेलवे स्टेशन व एमआई रोड आने वाली मिनी बसें पानीपेच से झोटवाड़ा रोड, दूधमंडी, पीतल फैक्ट्री, संजय सर्किल, संसार चंद रोड होकर जा सकेंगी।
- चौमूं तिराहे से आकर पानीपेच से चिंकारा, कलेक्ट्री होकर रेलवे स्टेशन व एमआई रोड आने वाले हल्के चौपहिया व दुपहिया वाहन झोटवाड़ा रोड, दूधमंडी, पीतल फैक्ट्री, संजय सर्किल, संसार चंद रोड होकर जा सकेंगे।
- डायवर्जन की अवधि के दौरान दूधमंडी से कलेक्ट्री सर्किल व संजय सर्किल के बीच सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पूर्णतया निषेध रहेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement