jaipur news : settled Issues in nyay aapke dwar camp in Jaipur district, many people get benefits-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:21 am
Location
Advertisement

जयपुर जिले में भारी संख्या में निबटाए मामले, कई लोगों को मिला लाभ

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 10:25 PM (IST)
जयपुर जिले में भारी संख्या में निबटाए मामले, कई लोगों को मिला लाभ
जयपुर। जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में सोमवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलेक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 37 हजार 533 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 3136 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 34 हजार 397 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर आमेर, किशनगढ़ रेनवाल, कोटखावदा, कोटपूतली, चौमू, जमवारामढ़, जयपुर, दूदू, फागी, फुलेरा, बस्सी, विराटनगर, शाहपुरा व सांगानेर में सोमवार को आयोजित 14 राजस्व लोक अदालत शिविरों में 3011 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 456, खाता दुरुस्ती के 195, खाता विभाजन के 185 व सीमाज्ञान के 24 के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 559 राजस्व रिकॉर्ड की नकल प्रदान की गई तथा 1558 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 26 आवेदन भी प्राप्त किए गए।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर के स्तर पर सोमवार को चौमू, जमवारामगढ, सांभर, आमेर, कोटपूतली, बस्सी, सांगानेर, जयपुर, दूदू, फागी, विराटनगर, शाहपुरा व चाकसू उपखण्ड में आयोजित 17 राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 236 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इनमें एक्ट 53 आपसी सहमति से विभाजन के 21 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 48 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरुस्ती के 52, एक्ट 188 में स्थायी निषेधाज्ञा के 12, इजराय के 8 तथा रास्ते संबंधी 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 129 पुराने व 107 नए प्रकरण शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement