jaipur news : Our Jaipur will be included in the World Heritage! UNESCO team seen beauty of jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:53 pm
Location
Advertisement

विश्व धरोहर में शामिल होगा जयपुर! यूनेस्को की टीम ने देखी खूबसूरती

khaskhabar.com : रविवार, 23 सितम्बर 2018 3:35 PM (IST)
विश्व धरोहर में शामिल होगा जयपुर! यूनेस्को की टीम ने देखी खूबसूरती
जयपुर। गुलाबी नगर का परकोटा इलाका अब विश्व धरोहर में शामिल होने वाला है। इसके लिए यूनेस्को की टीम शनिवार को जयपुर पहुंची। टीम ने परकोटा इलाके में भ्रमण किया। इससे पूर्व दोपहर 2 बजे सचिवालय में मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के साथ टीम के सदस्यों की बैठक हुई।
आपको बता दें कि यूनेस्को की टीम ने ईसरलाट से दौरे की शुरुआत की। टीम के सदस्य त्रिपोलिया गेट, हवामहल, टाउनहॉल, सिरहड्योढ़ी बाजार, जलेब चौक, जंतरमंतर, सिटी पैलेस, गोविंददेवजी मंदिर, जयनिवास उद्यान, चौगान स्टेडियम, ब्रहमपुरी होते हुए तालकटोरा पहुंची। जयपुर की खूबसूरती को देख टीन ने वाहवाही की। रविवार को दोपहर 2 बजे टीम के सदस्यों के साथ व्यापार मंडलों के अध्यक्षों, विकास समित के अध्यक्षों आदि की बैठक होगी। इसके बाद टीम शहर के 10 बाजारों का दौरा करेगी।

23 सितंबर को यहां होगा दौरा
यूनेस्को की टीम 23 सितंबर को चांदपोल गेट बाजार से शुरू होकर खजाने वालों का रास्ता, गणगौरी बाजार, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स, चौकड़ी मोदी खाना, न्यू गेट, गोलचा सिनेमा, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया गेट बाजार, बड़ी चौपड़, रामगंज बाजार, रामगंज चौपड़, जौहरी बाजार से सांगानेरी गेट का दौरा करेगी।

24 सितंबर को यहां जाएगी टीम

यूनेस्को की टीम 24 सितंबर को मोती डूंगरी से दौरा शुरू कर अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग, हथरोई, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, गलता गेट, सूरजपोल बाजार, चार दरवाजा, जोरावर सिंह गेट, जल महल होते हुए नाहरगढ़ किले तक दौरा करेगी।

नगर निगम कमिश्नर ने किया दौरा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement