jaipur news : Meeting for the preparations of World ATA carnet council (WATAC) held in Jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:29 am
Location
Advertisement

वर्ल्ड एटीए कारनेट काउंसिल (डब्लूएटीएसी) की तैयारियों के लिए जयपुर में हुई बैठक

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 8:54 PM (IST)
वर्ल्ड एटीए कारनेट काउंसिल (डब्लूएटीएसी) की तैयारियों के लिए जयपुर में हुई बैठक
जयपुर। फिक्की, वर्ल्ड एटीए कारनेट काउंसिल (डब्लूएटीएसी) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टेक्सेज एंड कस्टम्स (सीबीआईसी), डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू, वित्त मंत्रालय साथ मिल कर जयपुर में 15 एवं 16 नवम्बर को दूसरी वर्ल्ड एटीए कारनेट काउंसिल (डब्लूएटीएसी) बैठक आयोजित कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित आयोजन में दुनियाभर के 78 एटीए कारनेट सदस्य देश, सरकारी प्रतिनिधि और भारतीय एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत में प्रथम काउंसिल मीटिंग गोवा में वर्ष 2012 में 8 एवं 9 नवम्बर को आयोजित की गई थी।

काउंसिल मीटिंग की तैयारियों के लिए गुरुवार को जयपुर में बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता फिक्की के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल निरंकार सक्सेना ने की। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के को-चेयरमैन रणधीर विक्रम सिंह और कस्टम्स, एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के पूर्व सदस्य और फिक्की के वरिष्ठ परामर्शक पी.एस. प्रुथी, जयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेंड एंड इंडस्ट्री, एम्पलायर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित थे।

एटीए कारनेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत कस्टम्स दस्तावेज है, जो भारत के निर्यातक समुदाय द्वारा उपयोग में लिया जाता है। इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों, प्रदर्शनियों और बिजनिस प्रमोशन टूर में सैम्पल ले जाने के लिए किया जाता है। वर्ल्ड कस्टम्स आर्गेनाइजेशन (डब्लूसीओ) के इंटरनेशनल कस्टम्स कन्वेंशन्स में एटीए कारनेट सिस्टम को संचालित किया जाता है। वर्ल्ड एटीए कारनेट काउंसिल डब्लूसीओ के साथ मिल कर इस सिस्टम का प्रबंधन करती है। इस काउंसिल में वे सभी 78 देश सदस्य शामिल हैं, जहां कारनेट जारी और स्वीकार किए गए हैं। फिक्की को भारत सरकार ने भारत में एटीए सिस्टम के संचालन के लिए नेशनल इश्यिूइंग एंड गारंटींग एसोसिएशन (एनआईजीए) के रूप में मान्यता दी हुई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement