jaipur news : campaign for the prevention of plastic carry bags in jaipur district -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:52 pm
Location
Advertisement

जयपुर जिले में रंग ला रहा है यह अभियान, हो रही वसूली

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 10:13 PM (IST)
जयपुर जिले में रंग ला रहा है यह अभियान, हो रही वसूली
जयपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर जयपुर जिले में प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए चल रहे विशेष अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को नगरपालिका क्षेत्रों में 45.365 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त किए गए।
इस दौरान विभिन्न दुकानदारों एवं विक्रेताओं से करीब 5 हजार रुपए की राशि भी जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। सभी नगर पालिकाओं में यह जब्ती किराना स्टोर, ज्यूस सेंटर, क्लॉथ स्टोर, जनरल स्टोर, मिठाई की दुकानों, फैशन स्टोर, ठेले वालों, टी स्टाल एवं मेडिकल स्टोर की दुकानों आदि पर की गई कार्रवाई के तहत की गई।

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि बगरू नगरपालिका के तहत इस अभियान में 5 किलोग्राम, चाकसू नगरपालिका में 7 किलोग्राम, कोटपूतली में 8 किलोग्राम, चौमूं में 5 किलोग्राम, शाहपुरा में 2.5 किलोग्राम, विराटनगर में 2 किलोग्राम, जोबनेर में 3 किलोग्राम, साम्भर में 2.5 किलोग्राम, किशनगढ़ रेनवाल में 8.5 किलोग्राम तथा फुलेरा में 1.86 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्ती की कार्रवाई की गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement