jaipur news : British High Commission Diplomatic told in Jaipur- BJP is the largest democratic party in the world-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:03 pm
Location
Advertisement

जयपुर में ब्रिटिश हाईकमीशन के राजनयिक बोले- विश्व में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है यह

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 11:52 PM (IST)
जयपुर में ब्रिटिश हाईकमीशन के राजनयिक बोले- विश्व में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है यह
जयपुर। ब्रिटिश उच्चायोग के राजनयिक एवं मंत्री परामर्शक किरेन ड्रेक ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से मुख्यालय पर अनौपचारिक मुलाकत की। मुलाकात के दौरान ब्रिटिश उच्च आयोग ने संवाद सलाहकार एमी रनिंगा एवं भाजपा मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा भी साथ रहे।

मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने भी मुलाकात कर भगवान कृष्ण एवं गणेश जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने ब्रिटिश उच्चायोग के राजनयिक का साफा पहनाकर सम्मान किया।
अनौपचारिक मुलाकात के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि ब्रिटिश उच्चायोग से राजनीतिक एवं प्रेस विभाग के मंत्री परामर्शक किरेन ड्रेक एवं संवाद सलाहकार एमी रनिंगा ने मुख्यालय में भेंट की। भेंट के दौरान ब्रिटिश उच्चायोग के प्रतिनिधियों ने भाजपा द्वारा किए जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की और उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद के सिद्धांत को लेकर कार्य कर रही है। उसी सिद्धांत से पार्टी छोटे से रूप से वृटवृक्ष तक फैल चुकी है। आज देश में 1650 पार्टियां हैं, केवल भाजपा ही संपूर्ण विश्व में सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के साथ 11 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बनी है। इसके देश में 1800 विधायक, 370 सांसद, 4000 से अधिक पार्षद, 19 राज्यों में सरकार है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement