jaipur news : Army created Borewell in 24 hours in rawatsar, handedover to villagers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:09 am
Location
Advertisement

सेना में 24 घंटे में बनाया बोरवैल, सेना ने स्थानीय निवासियों को भेंट किया

khaskhabar.com : बुधवार, 09 मई 2018 7:48 PM (IST)
सेना में 24 घंटे में बनाया बोरवैल, सेना ने स्थानीय निवासियों को भेंट किया
हनुमागढ़/जयपुर। रावतसर के गांव चाहूवाली के निवासियों के लिए बुधवार को भारतीय सेना की तरफ से एक बोरवैल समर्पित किया गया। सप्तशक्ति कमान के युद्ध अभ्यास ‘विजय प्रहार’ के दौरान सेना के इंजीनियरों ने 24 घंटे में एक बोरवैल का निर्माण कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, जिससे अभ्यास के लिए तैनात सेना की यूनिटों को पानी सप्लाई हो सके। युद्ध अभ्यास की समाप्ति के बाद सेना ने बोरवैल को स्थानीय निवासियों के उपयोग के लिए उन्हें भेंट कर दिया।

सेना की इस पहल पर नाथूराम की जमीन पर इस बोरवैल का निर्माण किया गया था। नाथूराम अब प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बंजर पड़ी जमीन पर बोरवैल का प्रबंध करके सेना ने उनके अपनी जमीन पर खेती करने के सपने को साकार किया। इससे पहले अधिक लागत के कारण वे अपनी जमीन पर पानी की व्यवस्था करने में असमर्थ थे। सरपंच जगदीश साहरण ने सभी निवासियों की ओर से सेना का आभार जताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement